गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी है? | How much is the salary of a Google software engineer?

0

 दोस्तों इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले हर विद्यार्थी का सपना बड़ी से बड़ी कंपनी में जॉब करने का होता है। 

बहुत से विद्यार्थी इंजीनियरिंग में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को चुनते हैं और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद वे न सिर्फ़ भारत बल्कि दुनिया की top multinational companies में से किसी में जॉब करना चाहते हैं। 

इन्हीं में एक मुख्य नाम Google है, जो पूरी दुनिया की सबसे बड़ी tech companies में से एक है। 

अगर किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब मिल जाए, तो उसके लिए यह किसी सपने से कम नहीं होता। 

अब क्योंकि गूगल इतनी बड़ी कंपनी है इसीलिए कई लोगों के मन में यह सवाल आना लाजमी है कि गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी है?

या गूगल में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।



यदि आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको सारी चीजें मालूम हो जाएगी।

Google Software Engineer की सैलरी कितनी है?

गूगल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की औसत सैलरी आसानी से 15 से 20 लाख रुपए सालाना रह सकती है। जबकि experience बढ़ने पर आपकी सैलरी 1 crore सालाना से भी ज्यादा तक जा सकती है। 

हां, बिल्कुल fresher होने पर आपकी शुरुआती पैकेज 8-10 लाख तक भी रह सकती है। 

पर जैसे ही आपका अनुभव और पोस्ट बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है। 

फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियर में भी junior developer, senior developer web developer, junior software engineer, senior software engineer आदि के posts में अंतर होता है। 

और इसीलिए उनकी सैलरी में भी अंतर होता है। तो यदि आप गूगल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, तो आप कौन से post पर हैं, और आपका काम क्या है इस पर भी आपकी सैलरी निर्भर करती है। 

इसीलिए हम एक-एक करके अलग-अलग posts के हिसाब से गूगल में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी की बात कर लेते हैं। 

अब हम जिस सैलरी के बारे में जानेंगे वह एक औसतन यानी average salary है।

इसका मतलब है कि वास्तविक सैलरी में आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। 

गूगल आपको जब भी और जिस भी पोस्ट पर हायर करती है, तो employment letter में आप को सैलरी आदि से संबंधित सारी जरूरी चीजें बता देती है। 

जैसे कि इन हैंड सैलेरी या पीएफ आदि के बारे में जो भी जरूरी जानकारी होती है। 

दोस्तों सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पोस्ट वैसे ही सैलरी आदि के हिसाब से काफी अच्छा होता है, उसमें से भी अगर आप गूगल जैसी बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तो निश्चय ही आपकी सैलरी भी उतनी ही अच्छी होगी। 

Google में Software Engineers की सैलरी

सिर्फ google ही नहीं बल्कि हर कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्तर पर काम करते हैं। 

पहले आप जूनियर डेवलपर होते हैं, फिर सीनियर डेवलपर बनते हैं। 

इसी तरह पहले जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और फिर सीनियर। 

हां, ऐसा बिल्कुल हो सकता है कि यदि सीनियर डेवलपर की भर्ती निकली हो और आप योग्य हों, तो अप्लाई करके वह नौकरी प्राप्त कर लें। अंतर काम और सैलरी का होता है। 

आप जिस designation में होंगे, आपकी सैलरी भी उसी तरह होगी।

Google में senior software engineer की salary

गूगल में एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की औसत सैलरी 15-20 लाख सालाना से लेकर 1 करोड़ रुपए सालाना तक भी हो सकती हैं। 

यह निर्भर करेगा आपके काम और अनुभव पर। शुरुआत में सैलरी कम हो सकती है, पर अनुभव बढ़ने के साथ यह बढ़ती जाएगी। 

Google में software development engineer की salary

Google में एक software development engineer की salary औसतन 15-20 लाख सालाना से लेकर आगे अनुभव बढ़ने पर 60-70 लाख सुबह सालाना तक भी जा सकती है। 

Google में associate software engineer की salary

एक associate software engineer की शुरुआती पैकेज गूगल 5-6 लख रुपए हो सकती है। 

पर काम का अनुभव बढ़ जाने के बाद आपकी सैलरी आसानी से 60-70 लाख सालाना तक भी जा सकती है।

Google में junior software developer की salary

गूगल में एक जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर आपके शुरुआती सैलरी 10 से 11 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है। 

लेकिन अनुभव बढ़ने के बाद यह आसानी से सालाना 50-60 लाख या इससे भी ज्यादा जा सकती है।

Google में senior software developer की salary

जाहिर है एक सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलेरी जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर से ज्यादा होती है। 

इसमें गूगल में आपको average पैकेज 18-20 लाख का मिल सकता है, जो कि आगे 60-70 लाख सालाना तक भी चली जाती है। 

Google में web developer की salary 

Google में एक वेब डेवलपर के तौर पर शुरुआती सैलरी सालाना 2-3 लाख तक भी हो सकती है। 

लेकिन सैलरी इसमें भी काम के साथ बढ़ती है, आगे जाकर यदि आपका काम बढ़ता है तो आप इसमें सालाना 40-45 लाख सैलरी भी पा सकते हैं। 

Google में Senior Consultant की salary

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से ही संबंधित एक पद सीनियर कंसलटेंट का भी होता है। 

गूगल में इस पद पर आपकी औसतन सैलरी ₹10 लाख सालाना से शुरू हो सकती है, जो कि आगे 50-55 लाख सालाना तक जा सकती है। 

Google में विदेश में सैलरी ज्यादा होती है?

जब हम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर गूगल में जॉब की बात करते हैं तो इसमें दो चीजें हो सकती हैं, कि या तो आप भारत में रहकर ही गूगल में जॉब करें। 

या फिर कई candidates को गूगल में काम करने के लिए बाहर जैसे अमेरिका भी बुलाया जा सकता है। 

यदि आप abroad काम करने जाते हैं तो वहां आपकी सैलरी भारत में रहकर काम करके मिलने वाली सैलरी से तो ज्यादा ही रहती है। 

लेकिन फिर विदेश में रहने आदि में खर्चा भी यहां की तुलना में ज्यादा होता है तो यह बात भी काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाती है। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी है? इस पर चर्चा की है। 

यहां हमने आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न यदि हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)